Get App

Aakash IPO: बायजूस के बोर्ड ने Aakash का आईपीओ लाने की दी मंजूरी, अगले साल होगा लॉन्च

Byju's Aakash IPO: बायजूस (Byju's) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आकाश एजुकेशन सर्विसेस (Aakash Educational Services) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। बायजूस ने बताया कि यह IPO अगले साल यानी 2024 के मध्य में लाया जाएगा। IPO के लिए मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति का ऐलान जल्द ही किया जाएगा

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 05, 2023 पर 5:00 PM
Aakash IPO: बायजूस के बोर्ड ने Aakash का आईपीओ लाने की दी मंजूरी, अगले साल होगा लॉन्च
Byju's ने अप्रैल 2021 में 90 करोड़ की एक डील में Aakash को खरीदा था

Byju's Aakash IPO: बायजूस (Byju's) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आकाश एजुकेशन सर्विसेस (Aakash Educational Services) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। बायजूस ने बताया कि यह IPO अगले साल यानी 2024 के मध्य में लाया जाएगा। कंपनी ने सोमवार 5 जून को जारी एक बयान में बताया कि बायजूस के बोर्ड ने इस महत्वपूर्ण कदम के लिए अपनी आधिकारिक मंजूरी दे दी है। IPO के लिए मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति का ऐलान जल्द ही किया जाएगा, जिससे आकाश एजुकेशल सर्विसेज की अगले साल सफल लिस्टिंग सुनिश्चत की जा सके। बता दें कि पहले इस IPO को इसी साल 2023 में लाने की योजना था।

यह ऐलान ऐसे समय में किया गया है, जब बायजूस के सामने एक लोन के तिमाही ब्याज के तौर पर 4 करोड़ डॉलर (खरीब 330 करोड़ रुपये) के भुगतान की समयसीमा आ खड़ी हुई है। बायजूस ने यह लोन नवंबर 2021 में लिया था।

मनीकंट्रोल ने इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया कि बायजूस अपनी टेस्ट प्रिपरेशन यूनिट, आकाश का इनीशियल पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट में कहा गया था कि यह IPO 3 से 4 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर आ सकता है और कंपनी आईपीओ से करीब 1 अरब डॉलर जुटाने की कोशिश करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें