Byju's Aakash IPO: बायजूस (Byju's) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आकाश एजुकेशन सर्विसेस (Aakash Educational Services) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। बायजूस ने बताया कि यह IPO अगले साल यानी 2024 के मध्य में लाया जाएगा। कंपनी ने सोमवार 5 जून को जारी एक बयान में बताया कि बायजूस के बोर्ड ने इस महत्वपूर्ण कदम के लिए अपनी आधिकारिक मंजूरी दे दी है। IPO के लिए मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति का ऐलान जल्द ही किया जाएगा, जिससे आकाश एजुकेशल सर्विसेज की अगले साल सफल लिस्टिंग सुनिश्चत की जा सके। बता दें कि पहले इस IPO को इसी साल 2023 में लाने की योजना था।