Get App

Aakash का आईपीओ आने से पहले Byju's का बड़ा प्लान, आम निवेशकों को भी होगा फायदा, लिस्टिंग पर सस्ते में मिलेगा शेयर

दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली एडुटेक स्टार्टअप बायूजज (Byju’s) 25 करोड़ डॉलर (2047.71 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि बायजूज अपनी ऑफलाइन कोचिंग कराने वाली इकाई आकाश के जरिए कंवर्टिबल नोट्स जारी कर यह फंड जुटाएगी। बायजूज की ट्यूटरिंग बिजनेस प्रोवाइडर आकाश एडुकेशनल सर्विसेज नोट्स जारी करेगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 09, 2023 पर 12:29 PM
Aakash का आईपीओ आने से पहले Byju's का बड़ा प्लान, आम निवेशकों को भी होगा फायदा, लिस्टिंग पर सस्ते में मिलेगा शेयर
इंजीनियरिंग-मेडिकल की कोचिंग तैयारी कराने वाली Aakash करीब तीस साल पुरानी एडुटेक कंपनी है जिसे 2021 में Byju’s ने 95 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था।

दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली एडुटेक स्टार्टअप बायूजज (Byju’s) 25 करोड़ डॉलर (2047.71 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी कर रही है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि बायजूज अपनी ऑफलाइन कोचिंग कराने वाली इकाई आकाश के जरिए कंवर्टिबल नोट्स जारी कर यह फंड जुटाएगी। बायजूज की ट्यूटरिंग बिजनेस प्रोवाइडर आकाश एडुकेशनल सर्विसेज नोट्स जारी करेगी। आकाश आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है और अभी जो नोट्स जारी होंगे, उन्हें लिस्टिंग प्राइस के 20 फीसदी डिस्काउंट भाव पर शेयरों में बदला जा सकेगा। आकाश की इस साल 2023 की पहली छमाही में आईपीओ (Aakash IPO) लाने की योजना है।

Aakash के प्री-आईपीओ राउंड से ये होगा फायदा

आकाश की आईपीओ लाने की योजना है और आईपीओ से पहले फंडिंग राउंड से इसे लिक्विडिटी से जुड़ी दिक्कत से निपटने में मदद मिलेगी। पिछले साल के आखिरी महीनों में आकाश का आईपीओ लाने के लिए बायजूज ने बैंकर्स से बातचीत शुरू कर दी थी। हालांकि फंड जुटाने की इन योजना में ड्यू डिलीजेंस प्रोसेस के लंबे होने के चलते देरी हो रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें