दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली एडुटेक स्टार्टअप बायूजज (Byju’s) 25 करोड़ डॉलर (2047.71 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी कर रही है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि बायजूज अपनी ऑफलाइन कोचिंग कराने वाली इकाई आकाश के जरिए कंवर्टिबल नोट्स जारी कर यह फंड जुटाएगी। बायजूज की ट्यूटरिंग बिजनेस प्रोवाइडर आकाश एडुकेशनल सर्विसेज नोट्स जारी करेगी। आकाश आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है और अभी जो नोट्स जारी होंगे, उन्हें लिस्टिंग प्राइस के 20 फीसदी डिस्काउंट भाव पर शेयरों में बदला जा सकेगा। आकाश की इस साल 2023 की पहली छमाही में आईपीओ (Aakash IPO) लाने की योजना है।