Ceigall India IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी सीगल इंडिया का पब्लिक इश्यू 1 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड की घोषणा 29 जुलाई को की जाएगी। एंकर निवेशक 31 जुलाई को बोली लगा सकेंगे। 5 अगस्त को IPO क्लोज होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 6 अगस्त को फाइनल हो सकता है। लिस्टिंग 8 अगस्त को होगी। ICICI सिक्योरिटीज और IIFL सिक्योरिटीज को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है। लिंक इनटाइम इंडिया इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है।