Get App

Clean Max Enviro Energy लाएगी IPO, ड्राफ्ट हुआ जमा; कितना बड़ा रहेगा इश्यू

Clean Max Enviro Energy Solutions IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, BNP पारिबा, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), IIFL कैपिटल सर्विसेज, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), BOB कैपिटल मार्केट्स और SBI कैपिटल मार्केट्स, मर्चेंट बैंकर होंगे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 6:18 PM
Clean Max Enviro Energy लाएगी IPO, ड्राफ्ट हुआ जमा; कितना बड़ा रहेगा इश्यू
Clean Max Enviro Energy Solutions में अमेरिका स्थित ऑगमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स का भी पैसा लगा हुआ है।

Clean Max Enviro Energy Solutions IPO: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस 5200 करोड़ रुपये का IPO लाना चाहती है। कंपनी ने इसके लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। IPO में 1500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर रहेंगे। साथ ही कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 3700 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। कंपनी में अमेरिका स्थित ऑगमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स का भी पैसा लगा हुआ है।

क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस के प्रमोटर कुलदीप जैन, बीजीटीएफ वन होल्डिंग्स (DIFC) और केम्पिंक एलएलपी, OFS में 2517.8 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। निवेशक ऑगमेंट इंडिया होल्डिंग्स एलएलसी और डीएसडीजी होल्डिंग एपीएस की ओर से 1182.2 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

प्री-IPO राउंड में जुटा सकती है 300 करोड़ रुपये

क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस, भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल और इंडस्ट्रियल रिन्यूएबल एनर्जी प्रोवाइडर होने का दावा करती है। कंपनी प्री-IPO राउंड में 300 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज कम हो जाएगा। क्लीन मैक्स एनवायरो में प्रमोटर्स के पास 74.89 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 25.11 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। ऑगमेंट इंडिया I होल्डिंग्स प्रमोटर एंटिटी के बाद कंपनी में 19.96 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें