Get App

CMS Info Systems IPO: जानिए क्या चल रहा है GMP और कब होगी लिस्टिंग, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

CMS Info Systems ने 1100 करोड़ रुपए का इश्यू जारी किया था जो पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2021 पर 8:38 AM
CMS Info Systems IPO: जानिए क्या चल रहा है GMP और कब होगी लिस्टिंग, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
CMS Info Systems IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम घटकर 5-7 रुपए पर आ गया है

CMS Info Systems IPO: कैश मैनेजमेंट कंपनी CMS Info Systems का इश्यू 21 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को बंद हुआ था। कंपनी का इश्यू 1.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके 3,75,60,975 शेयरों के बदले 7,32,71,721 शेयरों के लिए बोली लगी है।

CMS Info Systems के शेयरों का अलॉटमेंट अगले हफ्ते 28 दिसंबर को होने वाले हैं। अगर आपको शेयर मिलता है तो आपके डिमैट अकाउंट में 30 दिसंबर तक शेयर नजर आने लगेंगे। अगर आपको शेयर नहीं मिलते हैं तो 30 दिसंबर तक आपके खाते में पैसा लौट आएगा। कंपनी की रजिस्ट्रार कंपनी Link Intime India है। आप BSE की साइट के अलावा रजिस्ट्रार कंपनी की साइट से भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

BSE की साइट पर ऐसे चेक करें आवंटन

सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें.

सब समाचार

+ और भी पढ़ें