Dorf-Ketal Chemicals India IPO: स्पेशिएलिटी केमिकल्स बनाने वाली डॉर्फ-केटल केमिकल्स इंडिया ने IPO के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान किया है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट जमा कर दिया है। IPO में 1,500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर रहेंगे, साथ ही प्रमोटर मेनन फैमिली होल्डिंग्स ट्रस्ट की ओर से 3,500 करोड़ रुपये के शेयरों का ओएफएस रहेगा। कंपनी प्री-आईपीओ राउंड में 300 करोड़ रुपये का फंड जुटाने पर विचार कर सकती है।