Get App

DroneAcharya Aerial Innovations IPO: ड्रोन कंपनी का खुला आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे जबरदस्त संकेत

DroneAcharya Aerial Innovations IPO: पुणे की ड्रोन स्टार्टअप ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस का आईपीओ आज खुल गया है। इस इश्यू को लेकर ग्रे मार्केट में शानदार रुझान दिख रहा है। हालांकि आईपीओ में पैसे लगाने से पहले पॉजिटिव-निगेटिव जान लें

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 13, 2022 पर 11:42 AM
DroneAcharya Aerial Innovations IPO: ड्रोन कंपनी का खुला आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे जबरदस्त संकेत
DroneAcharya देश के उन पहले निजी कंपनियों में शुमार है जिसे इस साल DGCA (डायरेक्टरोट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) से RPTO (रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन) का लाइसेंस मिला। (Image- Pixabay)

DroneAcharya Aerial Innovations IPO: आज भविष्य की तकनीक में पैसे लगाने का मौका खुल गया है। पुणे की ड्रोन स्टार्टअप ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस का 34 करोड़ रुपये का आईपीओ आज 13 दिसंबर को खुला है। इस इश्यू को लेकर ग्रे मार्केट में शानदार रुझान दिख रहा है और इसके शेयर 70 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। यह ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस के आईपीओ के लिए पॉजिटिव संकेत हैं। हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।

DroneAcharya Aerial Innovations IPO की डिटेल्स

ड्रोनआचार्य के 34 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 62.90 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसका 50 फीसदी हिस्सा QIB (क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स), 15 फीसदी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। इस आईपीओ के तहत 15 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इश्यू के लिए 52-54 रुपये का प्राइस बैंड और 2000 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है यानी कि खुदरा निवेशकों को इसमें 1.08 लाख रुपये लगाने होंगे। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 20 दिसंबर को और लिस्टिंग 23 दिसंबर को होगी। इसके शेयरों की लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर होगी। नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी ड्रोन और अन्य चीजों की खरीदारी के साथ- साथ आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें