DroneAcharya Aerial Innovations IPO: आज भविष्य की तकनीक में पैसे लगाने का मौका खुल गया है। पुणे की ड्रोन स्टार्टअप ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस का 34 करोड़ रुपये का आईपीओ आज 13 दिसंबर को खुला है। इस इश्यू को लेकर ग्रे मार्केट में शानदार रुझान दिख रहा है और इसके शेयर 70 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। यह ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस के आईपीओ के लिए पॉजिटिव संकेत हैं। हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।