EbixCash IPO: मोबाइल पेमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली एबिक्सकैश (EbixCash) को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने पिछले साल मार्च में IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी के पास आवेदन जमा कराए थे, जिसे अब जाकर मंजूरी मिली। ड्रॉफ्ट पेपर के मुताबिक, कंपनी अपने IPO से 6,000 करोड़ से 8,000 करोड़ रुपये के बीच जुटाने की तैयारी में है। अगर ऐसा होता है तो यह देश के फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के सबसे बड़े आईपीओ में से एक हो सकता है।