Get App

EbixCash IPO: एबिक्सकैश लाएगी 6,000 करोड़ रुपये का आईपीओ, SEBI ने दी मंजूरी, फिर मिलेगा कमाई का मौका

EbixCash IPO: मोबाइल पेमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली एबिक्सकैश (EbixCash) को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने पिछले साल मार्च में IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी के पास आवेदन जमा कराए थे, जिसे अब जाकर मंजूरी मिली

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 12, 2023 पर 5:11 PM
EbixCash IPO: एबिक्सकैश लाएगी 6,000 करोड़ रुपये का आईपीओ, SEBI ने दी मंजूरी, फिर मिलेगा कमाई का मौका
एबिक्सकैश (EbixCash) अमेरिकी कंपनी Ebix Inc की भारतीय सब्सिडियरी कंपनी है

EbixCash IPO: मोबाइल पेमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली एबिक्सकैश (EbixCash) को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने पिछले साल मार्च में IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी के पास आवेदन जमा कराए थे, जिसे अब जाकर मंजूरी मिली। ड्रॉफ्ट पेपर के मुताबिक, कंपनी अपने IPO से 6,000 करोड़ से 8,000 करोड़ रुपये के बीच जुटाने की तैयारी में है। अगर ऐसा होता है तो यह देश के फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के सबसे बड़े आईपीओ में से एक हो सकता है।

कंपनी के IPO में नए शेयरों के अलावा ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का हिस्सा भी शामिल होगा। OFS के तहत कंपनी के प्रमोटर और शेयरहोल्डर अपने शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। EbixCash के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों पर होगी।

ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, कंपनी IPO से मिले पैकों का इस्तेमाल Ebix ट्रैवल प्राइवेट लिमिटेड और EbixCash वर्ल्ड मनी लिमिटेड की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, मॉरीशस स्थित Ebix एशिया से बकाया कनवर्टिबल डिबेंचर खरीदने, रणनीतिक अधिग्रहण की फंडिंग और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें