Get App

Electronics Mart IPO: इस साल दूसरा सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला इश्यू, निवेशकों ने क्यों की ताबड़-तोड़ खरीदारी?

Electronics Mart India का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के हिसाब से इस साल 2022 का दूसरा सबसे बड़ा इश्यू साबित हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2022 पर 11:11 AM
Electronics Mart IPO: इस साल दूसरा सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला इश्यू, निवेशकों ने क्यों की ताबड़-तोड़ खरीदारी?
कंज्यूमर गुड्स के लिए डिमांड बेहतर दिख रही है और इसका इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट को फायदा मिल सकता है क्योंकि यह ई-रिटेल के मामले में मार्केट लीडर है।

Electronics Mart India का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के हिसाब से इस साल 2022 का दूसरा सबसे बड़ा इश्यू साबित हुआ। 500 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 4-7 अक्टूबर के बीच खुला था और 71.93 गुना सब्सक्राइब हुआ। इससे आगे 2022 में सिर्फ हर्षा इंजीनियर्स (Harsha Engineers) का इश्यू रहा जो 74.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के आईपीओ को लेकर खुदरा निवेशकों का भी रुझान शानदार दिखा। उनके लिए आरक्षित हिस्सा 19.71 गुना सब्सक्राइब हुआ।क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) का हिस्सा 169.54 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का हिस्सा 63.59 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Zomato का फूड कार्निवल जल्द ही इन शहरों में होगा आयोजित, जानिए टिकट की कीमत और पूरी डिटेल

क्यों मिले ताबड़तोड़ बिड्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें