Electronics Mart India का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के हिसाब से इस साल 2022 का दूसरा सबसे बड़ा इश्यू साबित हुआ। 500 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 4-7 अक्टूबर के बीच खुला था और 71.93 गुना सब्सक्राइब हुआ। इससे आगे 2022 में सिर्फ हर्षा इंजीनियर्स (Harsha Engineers) का इश्यू रहा जो 74.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था।