Get App

Euro Pratik IPO: Asian Paints को अब स्टॉक मार्केट में भी चुनौती देने की तैयारी, आईपीओ का बनाया प्लान

Euro Pratik IPO: एशियन पेंट्स, बर्जर इंडिया, कंसाई नेरोलैक और इंडिगो पेंट्स जैसी दिग्गज कंपनियों को कारोबारी चुनौती देने वाली यूरो प्रतीक अब इन्हें स्टॉक मार्केट में चुनौती देने की तैयारी कर रही है। बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास यह इसी महीने के आखिरी तक आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल कर सकती है। चेक करें आईपीओ से जुड़ी डिटेल्स और कंपनी की कारोबारी डिटेल्स

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 9:09 AM
Euro Pratik IPO: Asian Paints को अब स्टॉक मार्केट में भी चुनौती देने की तैयारी, आईपीओ का बनाया प्लान
Euro Pratik IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का हो सकता है यानी कि इसके तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा।

Euro Pratik IPO: डेकोरेटिव वाल पैनल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी यूरो प्रतीक आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास यह इसी महीने के आखिरी तक आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल कर सकती है। इस आईपीओ के ₹700-₹1000 करोड़ के होने की उम्मीद है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह कंपनी के ₹5000-₹6000 करोड़ के वैल्यूएशन पर आएगा। यूरो प्रतीक अपने कारोबारी सेगमेंट में जाना-माना नाम बन चुकी है। यह ट्रेडिशनल वाल पेंट इंडस्ट्री की एशियन पेंट्स, बर्जर इंडिया, कंसाई नेरोलैक और इंडिगो पेंट्स जैसी दिग्गज कंपनियों को चुनौती दे रही है।

Euro Pratik IPO: कोई नया शेयर नहीं होगा जारी

यूरो प्रतीक आईपीओ लाने की तैयारी में है। ₹700-₹1000 करोड़ के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट इस महीने के आखिरी तक सेबी के पास फाइल हो सकता है। जानकारी के मुताबिक यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का हो सकता है यानी कि इसके तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा। इस इश्यू के लिए एक्सिस कैपिटल और डैम कैपिटल मर्चेंट बैंकर्स हैं।

यूरो प्रतीक के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें