Euro Pratik IPO: डेकोरेटिव वाल पैनल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी यूरो प्रतीक आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास यह इसी महीने के आखिरी तक आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल कर सकती है। इस आईपीओ के ₹700-₹1000 करोड़ के होने की उम्मीद है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह कंपनी के ₹5000-₹6000 करोड़ के वैल्यूएशन पर आएगा। यूरो प्रतीक अपने कारोबारी सेगमेंट में जाना-माना नाम बन चुकी है। यह ट्रेडिशनल वाल पेंट इंडस्ट्री की एशियन पेंट्स, बर्जर इंडिया, कंसाई नेरोलैक और इंडिगो पेंट्स जैसी दिग्गज कंपनियों को चुनौती दे रही है।
