Excelsoft Technologies IPO: एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलोजिज अपने पब्लिक इश्यू के जरिए 700 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास 28 फरवरी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया। इसके मुताबिक, IPO में 210 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर होंगे। साथ ही 490 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल रहेगा। ऑफर-फॉर-सेल के माध्यम से कंपनी के प्रमोटर पेदांता टेक्नोलोजिज 340 करोड़ रुपये और धनंजय सुधन्वा 150 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।