Get App

Fabtech Technologies IPO: ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज, 3 जनवरी को खुलने वाला है इश्यू

Fabtech Technologies IPO: ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की जबरदस्त डिमांड है। आज यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 135 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को लिस्टिंग पर 58.82 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 11:01 PM
Fabtech Technologies IPO: ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज, 3 जनवरी को खुलने वाला है इश्यू
Fabtech Technologies IPO: फैबटेक टेक्नोलॉजीज का आईपीओ कल यानी 3 जनवरी को खुलने वाला है।

Fabtech Technologies IPO: फैबटेक टेक्नोलॉजीज का आईपीओ कल यानी 3 जनवरी को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 27.74 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह एक BSE SME आईपीओ है, जिसके लिए 80-85 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत 27.74 करोड़ रुपये के 32.64 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।

Fabtech Technologies IPO के बारे में 

फैबटेक टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में 7 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा। इसमें आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 1600 शेयर है। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम ₹1,36,000 का निवेश करना होगा। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 8 जनवरी 2025 को किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 तय की गई है।

विवरो फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड फैबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। फैबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें