Fabtech Technologies IPO: फैबटेक टेक्नोलॉजीज का आईपीओ कल यानी 3 जनवरी को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 27.74 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह एक BSE SME आईपीओ है, जिसके लिए 80-85 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत 27.74 करोड़ रुपये के 32.64 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।