फिनटेक कंपनी जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज (Zaggle Prepaid Ocean Services) आईपीओ के जरिए पैसे जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास शुरुआती कागजात ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। सेबी के पास दाखिल मसौदे के मुताबिक इस आईपीओ के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और मौजूदा शेयरधारक, प्रमोटर्स और निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए शेयरों की बिक्री करेंगे। इस इश्यू के तहत 490 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे और 1.05 करोड़ शेयरों की ओएफएस विंडो के तहत बिक्री होगी।