Flair Writing IPO Listing: स्टेशनरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली मुंबई की फ्लेयर राइटिंग (Flair Writing) के शेयरों की 1 दिसंबर को धांसू एंट्री हो सकती है। मार्केट एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इश्यू प्राइस के मुकाबले इसके शेयरों का सफर 25 फीसदी प्रीमियम पर शुरू हो सकता है। इसके शेयर 304 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं यानी कि एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके शेयर 380 रुपये के आस-पास भाव पर लिस्ट हो सकते हैं। इसके IPO के तगड़े सब्सक्रिप्शन, बेहतर वैल्यूएशन, मजबूत वित्तीय स्थिति और डाईवर्सिफाईड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के चलते ही एक्सपर्ट्स ये अनुमान लगा रहे हैं। इसके अलावा इस समय मार्केट में बुलिश सेंटिमेंट है जिसके चलते भी दमदार लिस्टिंग गेन की संभावना बनी है।