Gandhar Oil Refinery IPO: गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया के आईपीओ में आज भी निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन अब तक यह इश्यू 15.26 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 32.42 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 2.12 करोड़ शेयर हैं। निवेशकों के पास इसमें 24 नवंबर 2023 तक निवेश का मौका है। आईपीओ के लिए 160 से 169 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी अपने IPO से करीब 500.69 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटा लिए गए हैं।