Get App

GNG Electronics IPO: कैसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट स्टेटस? जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

GNG Electronics IPO: GNG Electronics का IPO 146.9 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। इसके शेयर 30 जुलाई को NSE-BSE पर लिस्ट होंगे। अलॉटमेंट स्टेटस 28 जुलाई को जारी होगा। जानिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का पूरा प्रोसेस।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 27, 2025 पर 8:03 PM
GNG Electronics IPO: कैसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट स्टेटस? जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
GNG Electronics IPO में ₹400 करोड़ के 1.68 करोड़ नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था।

GNG Electronics IPO: GNG इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Electronics Ltd) के शेयर बुधवार, 30 जुलाई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। इससे पहले कंपनी सोमवार, 28 जुलाई को IPO शेयर अलॉटमेंट फाइनल करेगी। कंपनी का यह आईपीओ जबरदस्त रूप से ओवरसब्सक्राइब हुआ था। आइए जानते हैं कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि यह IPO आपको अलॉट हुआ है या नहीं।

146 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन

₹460.43 करोड़ के इस बुक-बिल्डिंग आईपीओ को आखिरी दिन यानी शुक्रवार को कुल 146.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी को 1.41 करोड़ शेयरों के मुकाबले 208.43 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए आवेदन मिले।

रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 45.32 गुना भरा गया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का कोटा 226.45 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 266.21 गुना सब्सक्राइब हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें