Go Digit General Insurance IPO: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के निवेश वाले इंश्योरटेक स्टार्टअप 'गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस' का आईपीओ 15 मई को खुलेगा। एंकर निवेशक 14 मई को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग 17 मई को और शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 23 मई को होगी। अभी इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड और लॉट साइज फाइनल नहीं हुआ है। आईपीओ के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।