Get App

Godavari Biorefineries IPO का प्राइस बैंड फिक्स, चेक करें कारोबारी सेहत

Godavari Biorefineries IPO: गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज एथेनॉल के केमिकल्स बनाती है। अब यह आईपीओ ला रही है जिसका प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। 555 करोड़ रुपये का यह आईपीओ अगले हफ्ते 23 अक्टूबर को खुलेगा। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए यह 22 अक्टूबर को खुलेगा। इस इश्यू में पैसे लगाने हैं या नहीं, इस पर फैसला लेने से पहले चेक करें कि कंपनी का कारोबार कैसा है, परफॉरमेंस कैसा है और ग्रे मार्केट से कैसे संकेत मिल रहे हैं?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 8:42 AM
Godavari Biorefineries IPO का प्राइस बैंड फिक्स, चेक करें कारोबारी सेहत
Godavari Biorefineries IPO: गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज दुनिया की उन दो कंपनियों में से एक है जो नेचुरल 1,3-ब्यूटेनडियोल बनाती है और भारत में सिर्फ यही बॉयो एथिल एसीटेट बनाती है।

Godavari Biorefineries IPO: केमिकल कंपनी गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। 555 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत ₹334-₹352 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू अगले हफ्ते 23 अक्टूबर को खुलेगा। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए यह 22 अक्टूबर को खुलेगा। ग्रे मार्केट में बात करें तो अभी इसके शेयरों को लेकर खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।

Godavari Biorefineries IPO की डिटेल्स

गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज का ₹555 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23-25 अक्टूबर के बीच खुला रहेगा। इसके आईपीओ में ₹334-₹352 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 28 अक्टूबर को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 30 अक्टूबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है। इस आईपीओ के तहत 325 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 65,26,983 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी।

ऑफर फॉर सेल के तहत प्राइवेट इक्विटी फर्म मंडल कैपिटल एजी अपने पूरे 49,26,983 शेयर बेच देगी। इसने 188.91 रुपये के औसत भाव पर शेयर खरीदे थे। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 240 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाया जाएगा और बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा। जून 2024 तक मौजूद डेटा के मुताबिक कंपनी पर 748.9 करोड़ रुपये का कर्ज है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें