Godavari Biorefineries IPO: केमिकल कंपनी गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। 555 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत ₹334-₹352 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू अगले हफ्ते 23 अक्टूबर को खुलेगा। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए यह 22 अक्टूबर को खुलेगा। ग्रे मार्केट में बात करें तो अभी इसके शेयरों को लेकर खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।