लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के IPO के लिए सरकार ने सिरिल अमरचंद मंगलदास को लीगल एडवाइजर के तौर पर शॉर्टलिस्ट किया है। चार लॉ फर्मों क्रॉफोर्ड बेली, सिरिल अमरचंद मंगलदास, लिंक लीगल और शार्दूल अमरचंद मंगलदास ने डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) को 24 सितंबर को प्रेजेंटेशन दी थी।
