ग्रो ने आईपीओ पेश करने की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है। उसने 26 मई को सेबी के प्री-फाइलिंग मैकेनिज्म के तहत स्टॉक मार्केट में एंट्री के लिए पहला औपचारिक कदम बढ़ाया। मनीकंट्रोल ने 15 मई को अपनी खबर में ग्रो की वैल्यूएशन 7-8 अरब डॉलर रहने का अनुमान जताया था। इस वैल्यूएशन के आधार पर अगर 10-15 फीसदी इक्विटी डायल्यूशन होता है तो ग्रो का आईपीओ करीब 7,728 करोड़ रुपये का हो सकता है।