Get App

Groww ने 1 अरब डॉलर से अधिक के IPO के लिए चुने 5 इनवेस्टमेंट बैंक, अप्रैल-मई तक फाइल करेगी ड्राफ्ट

Groww IPO: ग्रो को साल 2017 में फ्लिपकार्ट के 4 कर्मचारियों- ललित केशरे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह ने शुरू किया था। वित्त वर्ष 2023-24 में ग्रो का कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल प्रॉफिट 17 प्रतिशत बढ़कर 535 करोड़ रुपये गया। दिसंबर 2024 तक ग्रो के प्लेटफॉर्म पर लगभग 1.3 करोड़ एक्टिव इनवेस्टर थे

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 3:12 PM
Groww ने 1 अरब डॉलर से अधिक के IPO के लिए चुने 5 इनवेस्टमेंट बैंक, अप्रैल-मई तक फाइल करेगी ड्राफ्ट
Groww कैलेंडर वर्ष 2025 के आखिर तक या वित्त वर्ष 2026 में शेयर बाजारों में लिस्ट होने का प्लान कर रही है।

Groww IPO: स्टॉकब्रोकर और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स अपने 1 अरब डॉलर से अधिक के मेगा IPO की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गई है। कंपनी ने IPO के लिए 5 इनवेस्टमेंट बैंकों को चुना है। मनीकंट्रोल को मामले से जुड़े कई लोगों से पता चला है कि ये 5 इनवेस्टमेंट बैंक कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, सिटी और मोतीलाल ओसवाल हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि कंपनी IPO के लिए अप्रैल-मई तक ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने और कैलेंडर वर्ष 2025 के आखिर तक या वित्त वर्ष 2026 में शेयर बाजारों में लिस्ट होने का प्लान कर रही है।

बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स अगले सप्ताह एक मीटिंग करने वाली है, जिसमें वह IPO के लिए प्रमुख प्लान और रोडमैप पर चर्चा करेगी। साथ ही एडवायजर्स के रोल्स और जिम्मेदारियों पर भी बात की जाएगी। एक दूसरे व्यक्ति के अनुसार, "कई निवेशकों के शामिल होने के चलते इस IPO में नए शेयरों के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) भी रहने की उम्मीद है। लेकिन हो सकता है कि OFS का साइज बड़ा हो। हालांकि अभी तक सामने आई बातें शुरुआती हैं और अगर जरूरी हुआ तो बाद में IPO के साइज और इसकी लॉन्चिंग के टाइम में बदलाव किया जा सकता है।

कितनी वैल्यूएशन का टारगेट

13 जनवरी को मनीकंट्रोल ने बताया था कि ग्रो ने अपने IPO के लिए इनवेस्टमेंट बैंकों को फाइनल करने को लेकर चर्चा शुरू कर दी है और 7-8 अरब डॉलर के बीच वैल्यूएशन का लक्ष्य रखा है। एक अन्य व्यक्ति से मनीकंट्रोल को पता चला है कि बैंकों की ओर से 10 अरब डॉलर तक की हायर वैल्यूएशन भी प्रपोज्ड की गई है। मार्केट साइकिल्स और रेगुलेटरी एनवायरमेंट के आधार पर बाद में इसे लागू किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि ग्रो के फाउंडर चाहते हैं कि बोली लगाने वालों के लिए बहुत अधिक वैल्यू छोड़ी जाए। IPO की वैल्यूएशन पर आखिरी फैसला, डील के बाद के चरण में लिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें