Groww IPO: स्टॉकब्रोकर और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स अपने 1 अरब डॉलर से अधिक के मेगा IPO की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गई है। कंपनी ने IPO के लिए 5 इनवेस्टमेंट बैंकों को चुना है। मनीकंट्रोल को मामले से जुड़े कई लोगों से पता चला है कि ये 5 इनवेस्टमेंट बैंक कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, सिटी और मोतीलाल ओसवाल हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि कंपनी IPO के लिए अप्रैल-मई तक ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने और कैलेंडर वर्ष 2025 के आखिर तक या वित्त वर्ष 2026 में शेयर बाजारों में लिस्ट होने का प्लान कर रही है।