Get App

HDB Financial Services IPO: एचडीएफसी बैंक के शेयरहोल्डर्स के लिए IPO का 10% हिस्सा रहेगा रिजर्व, जानिए खुलने की तारीख और लेटेस्ट GMP

HDB Financial Services IPO: इस आईपीओ में शेयरधारक कोटा भी शामिल किया गया है। निवेशकों को शेयरधारक कोटे में पात्र होने के लिए उनके पास इस डेट तक कम से कम एक एचडीएफसी बैंक का शेयर होना चाहिए

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 2:40 PM
HDB Financial Services IPO: एचडीएफसी बैंक के शेयरहोल्डर्स के लिए IPO का 10% हिस्सा रहेगा रिजर्व, जानिए खुलने की तारीख और लेटेस्ट GMP
फिलहाल HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में HDFC बैंक की हिस्सेदारी 94.3 प्रतिशत है

HDB Financial Services IPO: देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक HDFC Bank की नॉन-बैंकिंग वित्तीय शाखा, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का IPO जल्द ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी ने घोषणा की है कि उसका आईपीओ 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹700-₹740 प्रति शेयर के साथ 20 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। ऑफिसियल डेटा के मुताबिक, ये IPO ₹12,500 करोड़ का होगा जिसका 10% हिस्सा एचडीएफसी बैंक के शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व रहेगा।

इस आईपीओ का लगभग 31.44% रिटेल निवेशकों के लिए, 44.92% QIBs के लिए, 13.48% NIIs के लिए और 0.16% कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित किया गया है। इसका अलॉटमेंट 30 जून को होगा और शेयर 2 जुलाई को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे।

जल्द ही खुलने वाला है 2025 का सबसे बड़ा IPO

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज अपने आईपीओ से ₹12,500 करोड़ जुटाने का टारगेट रखा है। इस आईपीओ में ₹2,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और इसकी पैरेंट कंपनी एचडीएफसी बैंक द्वारा ₹10,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल होगा। फिलहाल HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में HDFC बैंक की हिस्सेदारी 94.3 प्रतिशत है। इसके साथ ही पब्लिक इश्यू साल 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है, जिसने इस साल की शुरुआत में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के ₹8,750 करोड़ के इश्यू को पीछे छोड़ दिया है। प्राइस बैंड के हाई एंड पर कंपनी का मूल्यांकन करीब ₹61,400 करोड़ होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें