HDB Financial Services IPO: देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक HDFC Bank की नॉन-बैंकिंग वित्तीय शाखा, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का IPO जल्द ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी ने घोषणा की है कि उसका आईपीओ 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹700-₹740 प्रति शेयर के साथ 20 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। ऑफिसियल डेटा के मुताबिक, ये IPO ₹12,500 करोड़ का होगा जिसका 10% हिस्सा एचडीएफसी बैंक के शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व रहेगा।