Get App

HDB Financial IPO: निवेश के लिए कैसा है एचडीबी फाइनेंशियल का आईपीओ?

HDB Financial एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) है, जो रिटेल कस्टमर्स को लोन देती है। HDFC Bank इसका पेरेंट बैंक है। यह एचडीबी फाइनेंशियल के लिए बड़ी ताकत है। एनबीएफसी को इसका कई तरह से फायदा मिलता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 10:01 AM
HDB Financial IPO: निवेश के लिए कैसा है एचडीबी फाइनेंशियल का आईपीओ?
यह इश्यू 12,500 करोड़ रुपये का है। इसमें से 2,500 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंग, जबकि 10,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए है।

एचडीबी फाइनेंशियल का आईपीओ आज यानी 25 जून को खुल गया है। इस इश्यू में आप 27 जून तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी इस इश्यू से 12,500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। साइज के लिहाज से यह देश के बड़े आईपीओ में से एक है। सवाल है कि क्या आपको इस आईपीओ में इनवेस्ट करना चाहिए?

HDFC Bank की सब्सिडियरी

HDB Financial एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) है, जो रिटेल कस्टमर्स को लोन देती है। HDFC Bank इसका पेरेंट बैंक है। यह एचडीबी फाइनेंशियल के लिए बड़ी ताकत है। एनबीएफसी को इसका कई तरह से फायदा मिलता है। हालांकि, एचडीबी फाइनेंशियल अपने कस्टमर्स खुद बनाए हैं। इसका मुकाबला बजाज फाइनेंस जैसी दिग्गज एनबीएफसी से है।

शेयर बजाज फाइनेंस और चोलामंडलम से सस्ते

सब समाचार

+ और भी पढ़ें