Get App

Highway Infrastructure IPO Allotment: शेयर मिले या नहीं ऐसे करें चेक, 51% प्रीमियम पर हो सकती है लिस्टिंग

Highway Infrastructure IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल हुए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग 12 अगस्त को BSE, NSE पर होने की उम्मीद है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 2:55 PM
Highway Infrastructure IPO Allotment: शेयर मिले या नहीं ऐसे करें चेक, 51% प्रीमियम पर हो सकती है लिस्टिंग
Highway Infrastructure IPO में 97.52 करोड़ रुपये के 1.39 करोड़ नए शेयर जारी हुए।

130 करोड़ रुपये का Highway Infrastructure IPO 7 अगस्त को बंद हो गया। इसे 316.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इश्यू 5 अगस्त को खुला था और IPO प्राइस 70 रुपये प्रति शेयर रहा। अब 8 अगस्त को इसका अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है। जिन लोगों ने इस IPO में पैसे लगाए हैं, वे इसकी रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd और स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस इस तरह है...

BSE पर कैसे करें चेक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें