NTPC Green Energy IPO: पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी की ग्रीन एनर्जी इकाई एनटीपीसी ग्रीन का 10 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों को मिला-जुला रिस्पांस मिला था। एंप्लॉयीज का आरक्षित हिस्सा तो पूरा भर भी नहीं पाया था। अब आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार केफिन टेक की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 3.50 रुपये यानी 3.24% फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं यानी लिस्टिंग पर 3 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन मिल सकता है।
