India's biggest IPO : दक्षिण कोरियाई ऑटो दिग्गज हुंडई मोटर कंपनी ने घरेलू शेयर बाजारों में अपनी भारतीय शाखा हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की मेगा लिस्टिंग के लिए सलाहकारों के अपने सिंडिकेट को अंतिम रूप देने के लिए निवेश बैंकरों के रूप में कोटक महिंद्रा कैपिटल और मॉर्गन स्टेनली को भी चुना है। मनीकंट्रोल ये जानकारी इस मामले से जुड़े चार सूत्रों के हवाले से मिली है। इसके पहले मनीकंट्रोल ने 9 फरवरी को ही जानकारी दी थी कि इस हाई-प्रोफाइल डील के लिए सिटी, जेपी मॉर्गन और एचएसबीसी सिक्योरिटीज पहले से ही सलाहकार के रुपए में चुने गए हैं।