Hyundai Motor IPO: हुंडई मोटर इंडिया ने देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाया था और साइज के मामले में इसने करीब दो साल पहले आए एलआईसी के 21,008.48 करोड़ रुपये के आईपीओ को भी पीछे छोड़ दिया। अब देखना ये है कि क्या हुंडई मोटर लिस्टिंग के मामले में भी एलआईसी को पीछे छोड़ पाती है या नहीं। एलआईसी के 949 रुपये के शेयर बीएसई पर 867.20 रुपये पर लिस्ट होकर ₹920.00 रुपये के हाई तक गए थे और दिन के आखिरी में ₹875.45 पर बंद हुए थे यानी कि आईपीओ निवेशकों को करारा झटका लगा था। अब हुंडई की बात करें तो इसके शेयर 1960 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं और लिस्टिंग पर इसका परफॉरमेंस कैसा रहने वाला है, यह कल 22 अक्टूबर को फाइनल होगा।