Get App

Hyundai Motor IPO GMP: निगेटिव से पॉजिटिव हुआ ग्रे मार्केट में प्रीमियम, अब लिस्टिंग पर इतने मुनाफे की है गुंजाइश

Hyundai Motor IPO: देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए हुंडई मोटर इंडिया ने देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाया था। हालांकि इसे निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर नहीं पाया। अब लिस्टिंग पर इसका परफॉरमेंस कैसा रहेगा, इसे लेकर ग्रे मार्केट से थोड़ी राहत मिली है और प्रीमियम निगेटिव से पॉजिटिव हुआ है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 12:38 PM
Hyundai Motor IPO GMP: निगेटिव से पॉजिटिव हुआ ग्रे मार्केट में प्रीमियम, अब लिस्टिंग पर इतने मुनाफे की है गुंजाइश
Hyundai Motor IPO: हुंडई मोटर का ₹27,870.16 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹1865-₹1960 के प्राइस बैंड और 7 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए थे।

Hyundai Motor IPO: हुंडई मोटर इंडिया ने देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाया था और साइज के मामले में इसने करीब दो साल पहले आए एलआईसी के 21,008.48 करोड़ रुपये के आईपीओ को भी पीछे छोड़ दिया। अब देखना ये है कि क्या हुंडई मोटर लिस्टिंग के मामले में भी एलआईसी को पीछे छोड़ पाती है या नहीं। एलआईसी के 949 रुपये के शेयर बीएसई पर 867.20 रुपये पर लिस्ट होकर ₹920.00 रुपये के हाई तक गए थे और दिन के आखिरी में ₹875.45 पर बंद हुए थे यानी कि आईपीओ निवेशकों को करारा झटका लगा था। अब हुंडई की बात करें तो इसके शेयर 1960 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं और लिस्टिंग पर इसका परफॉरमेंस कैसा रहने वाला है, यह कल 22 अक्टूबर को फाइनल होगा।

इसके आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसकी GMP (-) 32 रुपये तक चली गई थी लेकिन फिर धीरे-धीरे यह ट्रैक पर आई और फिलहाल यह 85 रुपये पर है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 4 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन की गुंजाइश दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा।

Hyundai Motor IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

हुंडई मोटर का ₹27,870.16 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹1865-₹1960 के प्राइस बैंड और 7 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 186 रुपये का डिस्काउंट मिला है। यह आईपीओ ओवरऑल 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 6.97 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.60 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 0.50 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 1.74 गुना भरा था। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू 15-17 अक्टूबर के बीच खुला था और शेयरों का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को फाइनल हो चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें