Indiqube Spaces IPO: मैनेज्ड वर्कप्लेस सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली इंडीक्यूब स्पेसेज का पब्लिक इश्यू 23 जुलाई को खुल रहा है। एंकर इनवेस्टर 22 जुलाई को बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने 17 जुलाई को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास इस इश्यू के लिए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल किया। कंपनी के IPO के ड्राफ्ट को इस साल मार्च में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिली थी। कंपनी में 5.79 प्रतिशत हिस्सेदारी वेंचर कैपिटल फर्म वेस्टब्रिज कैपिटल की है। साथ ही 0.98 प्रतिशत हिस्सेदारी दिग्गज निवेशक आशीष गुप्ता के पास है। कंपनी के 15 शहरों में 115 सेंटर हैं।
