हिमाचल प्रदेश स्थित फार्मा कंपनी इनोवा कैपटैब का आईपीओ (Innova Captab IPO) 21 दिसंबर को खुल गया। इस IPO की धूम कुछ ऐसी रही कि पहले ही दिन यह फुली सब्सक्राइब हो गया। पहले दिन इश्यू 1.40 गुना भरा। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 0.44 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व हिस्सा 0.96 गुना और खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 2.12 गुना भरा। IPO के लिए प्राइस बैंड 426-448 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी फिनिश्ड डोज फॉर्म्युलेशंस बनाती है। इसकी योजना पब्लिक इश्यू से 570 करोड़ रुपये जुटाने की है। IPO में बोली लगाने का मौका 26 दिसंबर तक रहेगा।