Get App

Innova Captab IPO: जबर्दस्त रिस्पॉन्स से पहले दिन ही फुली सब्सक्राइब, क्या आपको लगाने चाहिए पैसे?

अक्टूबर 2023 तक Innova Captab पर सुरक्षित उधारी 457.7 करोड़ रुपये की थी। वहीं इसकी सहायक कंपनी यूनीवेंटिस मेडिकेयर (यूएमएल) पर उधारी 175 करोड़ रुपये थी। IPO में नए शेयरों को जारी करके हुई कमाई में से कंपनी 168 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में, 72 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में और बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 22, 2023 पर 8:58 AM
Innova Captab IPO: जबर्दस्त रिस्पॉन्स से पहले दिन ही फुली सब्सक्राइब, क्या आपको लगाने चाहिए पैसे?

हिमाचल प्रदेश स्थित फार्मा कंपनी इनोवा कैपटैब का आईपीओ (Innova Captab IPO) 21 दिसंबर को खुल गया। इस IPO की धूम कुछ ऐसी रही कि पहले ही दिन यह फुली सब्सक्राइब हो गया। पहले दिन इश्यू 1.40 गुना भरा। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 0.44 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व हिस्सा 0.96 गुना और खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 2.12 गुना भरा। IPO के लिए प्राइस बैंड 426-448 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी फिनिश्ड डोज फॉर्म्युलेशंस बनाती है। इसकी योजना पब्लिक इश्यू से 570 करोड़ रुपये जुटाने की है। IPO में बोली लगाने का मौका 26 दिसंबर तक रहेगा।

इस इश्यू में 320 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 250 करोड़ रुपये का OFS (Offer for Sale) है। कंपनी के प्रमोटर मनोज कुमार लोहारीवाला और उनके भाई विनय कुमार लोहारीवाला OFS में 19.53 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे। प्रमोटर्स के अलावा पब्लिक शेयरहोल्डर्स में से एक जियान प्रकाश अग्रवाल, ओएफएस में 16.74 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे।

कितना हिस्सा रखा है रिजर्व

इनोवा कैपटैब के IPO का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों के लिए और शेष 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है। निवेशक मिनिमम 33 इक्विटी शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। IPO के लिए ICICI Securities और JM Financial बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। ग्रे मार्केट में इनोवा कैपटैब के शेयर 22.32% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें