Get App

Inox Clean Energy IPO: गुपचुप तरीके से ड्राफ्ट जमा, नए शेयरों से ₹6000 करोड़ जुटाने का इरादा

Inox Clean Energy IPO: आइनॉक्स क्लीन एनर्जी, INOXGFL ग्रुप की कंपनी है। अगर लिस्टिंग प्लान आगे बढ़ा तो यह इस ग्रुप से लिस्ट होने वाली पांचवीं कंपनी होगी। IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, मोतीलाल ओसवाल, नुवामा, IIFL सिक्योरिटीज और ICICI सिक्योरिटीज बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 7:28 PM
Inox Clean Energy IPO: गुपचुप तरीके से ड्राफ्ट जमा, नए शेयरों से ₹6000 करोड़ जुटाने का इरादा
यह क्लीन एनर्जी और रिन्यूएबल सेक्टर में सबसे बड़ा इंडियन IPO हो सकता है।

Inox Clean Energy IPO: सोलर मॉड्यूल्स और सेल बनाने वाली कंपनी आइनॉक्स क्लीन एनर्जी अपना IPO लाना चाहती है। कंपनी ने इसके लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास कॉन्फिडेंशियल रूट से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा कर दिया है। IPO में नए शेयर जारी कर कम से कम 6,000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। कंपनी की नजर लगभग 50,000 रुपये की वैल्यूएशन हासिल करने पर है।

यह क्लीन एनर्जी और रिन्यूएबल सेक्टर में सबसे बड़ा इंडियन IPO हो सकता है। इससे पहले जून 2025 में जुनिपर ग्रीन 3,000 करोड़ रुपये का और अक्टूबर 2024 में वारी एनर्जीज 4,300 करोड़ रुपये का IPO लाई थीं।

क्या होता है कॉन्फिडेंशियल रूट

कॉन्फिडेंशियल रूट कंपनियों को लिस्टिंग पर अंतिम फैसले पर पहुंचने तक गोपनीयता की सुविधा देता है। अगर जरूरी हो तो वे बाद में बाजार की स्थितियों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किए बिना ड्राफ्ट को वापस भी ले सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें