Inventurus Knowledge Solutions IPO: हेल्थकेयर एंटरप्राइजेज को सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस का पब्लिक इश्यू 12 दिसंबर को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 1,265–1,329 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। लॉट साइज 11 शेयर है। एंकर निवेशक 11 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे और IPO की क्लोजिंग 16 दिसंबर को होगी। IPO में 2,497.92 करोड़ रुपये के 1.88 करोड़ शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल होगा। इसका मतलब है कि IPO से हासिल होने वाला पूरा पैसा शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगा।