IPO News: पिछले हफ्ते आईपीओ मार्केट में एक PSU फाइनेंस कंपनी, एक टाटा कंपनी और एक पेन कंपनी और एक तेल रिफाईनरी कंपनी का आईपीओ खुला। इन आईपीओ को लेकर निवेशकों को जबरदस्त रुझान दिखा। निवेशकों का रुझान इतना जबरदस्त है कि इन चारों आईपीओ ने 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटा लिए जो आईपीओ मार्केट में अब तक किसी एक हफ्ते का सबसे अधिक कलेक्शन है। दिलचस्प ये है कि इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक 62 हजार से अधिक बोली यानी करीब 25% हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) ने लोन लेकर आईपीओ में पैसे लगाया।