Get App

₹6200 करोड़ का लोन लेकर इन चार IPO में निवेश, क्रेजी निवेशकों को इस भाव पर मिला कर्ज

IPO News: पिछले हफ्ते आईपीओ मार्केट में एक PSU फाइनेंस कंपनी, एक टाटा कंपनी और एक पेन कंपनी और एक तेल रिफाईनरी कंपनी का आईपीओ खुला। इन चारों आईपीओ ने 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटा लिए जो आईपीओ मार्केट में अब तक किसी एक हफ्ते का सबसे अधिक कलेक्शन है। दिलचस्प ये है कि करीब 25% हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) ने लोन लेकर आईपीओ में पैसे लगाया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 28, 2023 पर 4:14 PM
₹6200 करोड़ का लोन लेकर इन चार IPO में निवेश, क्रेजी निवेशकों को इस भाव पर मिला कर्ज
IPO में निवेश के लिए नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स यानी HNI की जो कैटेगरी है, उसमें भी दो हिस्से हैं। सेबी के नियमों के मुताबिक HNI छोटे और बड़े-दो कैटेगरी में हैं। 2 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की बोली लगाने वाले HNI छोटे कैटेगरी में आते हैं। वहीं 10 लाख रुपये से अधिक की बोली लगाने वाले नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स बड़े HNI की श्रेणी में आते हैं।

IPO News: पिछले हफ्ते आईपीओ मार्केट में एक PSU फाइनेंस कंपनी, एक टाटा कंपनी और एक पेन कंपनी और एक तेल रिफाईनरी कंपनी का आईपीओ खुला। इन आईपीओ को लेकर निवेशकों को जबरदस्त रुझान दिखा। निवेशकों का रुझान इतना जबरदस्त है कि इन चारों आईपीओ ने 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटा लिए जो आईपीओ मार्केट में अब तक किसी एक हफ्ते का सबसे अधिक कलेक्शन है। दिलचस्प ये है कि इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक 62 हजार से अधिक बोली यानी करीब 25% हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) ने लोन लेकर आईपीओ में पैसे लगाया।

इसका मतलब है कि 2.5 लाख करोड़ रुपये की जो बोली लगी है, उसमें से 6200 करोड़ रुपये की जो बोली चार बड़े आईपीओ टाटा टेक (Tata Tech), इरेडा (IREDA), फ्लेयर राइटिंग (Flair Writing) और गांधार ऑयल रिफाइनरी (Gandhar Oil Refinery) में लगी है, उसका पैसा कर्ज के जरिए जुटाया गया है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें