Abans Holdings IPO: अबांस ग्रुप (Abans Group) की फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली इकाई अबांस होल्डिंग्स (Abans Holdings) के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। इस आईपीओ में निवेशक 256-270 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगा सकेंगे। यह इश्यू पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 12 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच खुलेगा जबकि एंकर निवेशकों के लिए 9 दिसंबर को खुलेगा। इस आईपीओ के तहत 38 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर और फाउंडर अभिषेक बंसल ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत 90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे। बंसल अबांस होल्डिंग्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) भी हैं।