Get App

Abans Holdings का आईपीओ का प्राइस बैंड तय, अगले हफ्ते खुलेगा इश्यू, चेक करें पूरी डिटेल्स

Abans Holdings IPO: अबांस ग्रुप (Abans Group) की फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली इकाई अबांस होल्डिंग्स (Abans Holdings) के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। इस आईपीओ में निवेशक 256-270 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगा सकेंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 07, 2022 पर 10:48 AM
Abans Holdings का आईपीओ का प्राइस बैंड तय, अगले हफ्ते खुलेगा इश्यू, चेक करें पूरी डिटेल्स
Abans Holdings एनबीएफसी सर्विसेज, प्राइवेट क्लाइंट स्टॉक ब्रोकिंग, डिपॉजिटरी के साथ-साथ इक्विटीज, कमोडिटीज और फॉरेन एक्सचेंज में वैश्विक स्तर पर इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग जैसी सर्विसेज मुहैया कराती है।

Abans Holdings IPO: अबांस ग्रुप (Abans Group) की फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली इकाई अबांस होल्डिंग्स (Abans Holdings) के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। इस आईपीओ में निवेशक 256-270 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगा सकेंगे। यह इश्यू पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 12 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच खुलेगा जबकि एंकर निवेशकों के लिए 9 दिसंबर को खुलेगा। इस आईपीओ के तहत 38 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर और फाउंडर अभिषेक बंसल ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत 90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे। बंसल अबांस होल्डिंग्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) भी हैं।

जुटाए गए पैसों का ऐसे होगा इस्तेमाल

अबांस होल्डिंग्स (Abans Holdings) नए शेयरों को जारी कर जो पैसे जुटाएगी, उसका इस्तेमाल एनबीएफसी सब्सिडियरी अबांस फाइनेंस (Abans Finance) के कैपिटल बैस को बढ़ाने में किया जाएगा ताकि इसकी पूंजी की जरूरतें पूरी हो सके। इसके अलावा आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में भी किया जाएगा। इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर आर्यमैन फाइनेंशियल (Aryaman Financial Services) सर्विसेज है जबकि बिगशेयर सर्विसेज (Bigshare Services) रजिस्ट्रार है।

IPO News: झुनझुनवाला के निवेश वाली Concord Biotech का आएगा आईपीओ, Vaibhav Gems को भी मिली सेबी की हरी झंडी

Abans Holdings के बारे में डिटेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें