Get App

IPO News: Mercedes और Honda की कार बेचने वाली कंपनी का अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

IPO News: मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz), होंडा (Honda), जीप (Jeep), Volkswagen (वोक्सवेगन) और रेनॉल्ट (Renault) की डीलर लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars) के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो गया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 08, 2022 पर 11:37 AM
IPO News: Mercedes और Honda की कार बेचने वाली कंपनी का अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत
Landmark Cars देश में मर्सिडीज-बेंज, होंडा, जीप, वोक्सवेगन और रेनॉल्ट की कारों के अलावा अशोक लीलैंड की कॉमर्शियल गाड़ियों की खुदरा बिक्री के लिए डीलर है।

IPO News: मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz), होंडा (Honda), जीप (Jeep), Volkswagen (वोक्सवेगन) और रेनॉल्ट (Renault) की डीलर लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars) के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। इसके 552 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 481-506 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है। लैंडमार्क कार्स के आईपीओ में निवेशक 13 दिसंबर-15 दिसंबर के बीच पैसे लगा सकेंगे। ग्रे मार्केट में शेयरों के एक्टिविटी की बात करें तो यह 51 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहा है। हालांकि जानकारों के मुताबिक सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश करना सही नहीं है। इसकी बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर फैसला लेना चाहिए।

Landmark Cars IPO की डिटेल्स

लैंडमार्क कार्स का आईपीओ अगले हफ्ते 13-15 दिसंबर के बीच खुलेगा। इस इश्यू के लिए 481-506 रुपये का प्राइस बैंड और 29 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया गया है। एंप्लाई को 48 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा TPG Growth II SF, Aastha Ltd, Garima Misra और प्रमोटर Sanjay Thakker 402 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें