IPO News: मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz), होंडा (Honda), जीप (Jeep), Volkswagen (वोक्सवेगन) और रेनॉल्ट (Renault) की डीलर लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars) के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। इसके 552 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 481-506 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है। लैंडमार्क कार्स के आईपीओ में निवेशक 13 दिसंबर-15 दिसंबर के बीच पैसे लगा सकेंगे। ग्रे मार्केट में शेयरों के एक्टिविटी की बात करें तो यह 51 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहा है। हालांकि जानकारों के मुताबिक सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश करना सही नहीं है। इसकी बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर फैसला लेना चाहिए।