Get App

IPO News: ₹1.5 लाख करोड़ के आईपीओ कतार में, इन बड़ी-बड़ी कंपनियां में निवेश का मिलेगा मौका

IPO News: कई कंपनियों के आईपीओ को सेबी से मंजूरी मिल चुकी है और कई कंपनियां अभी सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। 18 महीने की शानदार तेजी के बाद घरेलू स्टॉक मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव आया लेकिन आईपीओ मार्केट अभी भी गुलजार है। किसी कंपनी को सेबी की मंजूरी मिलने के बाद एक साल के भीतर आईपीओ लॉन्च करना होता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 11:10 AM
IPO News: ₹1.5 लाख करोड़ के आईपीओ कतार में,  इन बड़ी-बड़ी कंपनियां में निवेश का मिलेगा मौका
इंदिरा आईवीएफ का आईपीओ करीब 40 करोड़ डॉलर का हो सकता है, जबकि जेप्टो, फ्लिपकार्ट, एचडीएफसी क्रेडिटा का इश्यू 100-100 करोड़ डॉलर से अधिक का हो सकता है।

IPO News: 18 महीने की शानदार तेजी के बाद घरेलू स्टॉक मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव आया लेकिन आईपीओ मार्केट अभी भी गुलजार है। अगले साल 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ आने वाले हैं। अगले साल 2025 के लिए 34 कंपनियों ने पहले ही सेबी से ₹41,462 करोड़ के आईपीओ के लिए मंजूरी हासिल कर ली है तो दूसरी तरफ 55 कंपनियां ₹98,672 करोड़ के आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। किसी कंपनी को सेबी की मंजूरी मिलने के बाद एक साल के भीतर आईपीओ लॉन्च करना होता है।

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन, कंपनियों के कमजोर नतीजे, मंदी की स्थिति, और सेकंडरी मार्केट में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते दबाव का माहौल है लेकिन भारतीय मार्केट का लॉन्ग टर्म फंडामेंटल मजबूत बना हुआ है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक लो क्वालिटी के आईपीओज को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों के आईपीओ को अच्छा सब्सक्रिप्शन मिल सकता है।

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पलविया का कहना है कि निगेटिव मार्केट सेंटिमेंट के बावजूद घरेलू निवेशकों का निवेश मजबूत बना हुआ है। वहीं विदेशी निवेशकों की बात करें तो सेकंडरी मार्केट यानी स्टॉक मार्केट में वे खरीदारी से अधिक बिकवाली कर रहे हैं लेकिन प्राइमरी यानी कि आईपीओ मार्केट में वे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस साल विदेशी निवेशकों ने सेकंडरी मार्केट में ₹1.02 लाख करोड़ से अधिक की नेट बिक्री की है, जबकि उन्होंने प्राइमरी मार्केट्स में ₹1.11 लाख करोड़ से अधिक डाले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें