IPO News: 18 महीने की शानदार तेजी के बाद घरेलू स्टॉक मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव आया लेकिन आईपीओ मार्केट अभी भी गुलजार है। अगले साल 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ आने वाले हैं। अगले साल 2025 के लिए 34 कंपनियों ने पहले ही सेबी से ₹41,462 करोड़ के आईपीओ के लिए मंजूरी हासिल कर ली है तो दूसरी तरफ 55 कंपनियां ₹98,672 करोड़ के आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। किसी कंपनी को सेबी की मंजूरी मिलने के बाद एक साल के भीतर आईपीओ लॉन्च करना होता है।
