Get App

IPO News: ₹8600 करोड़ के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका, 9 सितंबर से शुरू हफ्ते में खुलेंगे इश्यू

IPO News: आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और खुदरा निवेशक जमकर पैसे लगा रहे हैं। NSDL के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशक भी आईपीओज में ताबड़तोड़ बोली लगा रहे हैं। 9 सितंबर से शुरू हो रहे अगले कारोबारी हफ्ते आईपीओ मार्केट फिर काफी गुलजार रहने वाला है। आईपीओ निवेशकों को 12 कंपनियों के 100 करोड़ डॉलर से अधिक यानी 8600 करोड़ रुपये के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका मिलेगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 06, 2024 पर 11:55 AM
IPO News: ₹8600 करोड़ के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका, 9 सितंबर से शुरू हफ्ते में खुलेंगे इश्यू
पिछले महीने अगस्त में मेनबोर्ड आईपीओज की बात करें तो इन्हें औसतन 75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था जबकि SME के आईपीओ को औसतन 290 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

IPO News: 9 सितंबर से शुरू हो रहे अगले कारोबारी हफ्ते आईपीओ मार्केट काफी गुलजार रहने वाला है। आईपीओ निवेशकों को 12 कंपनियों के 100 करोड़ डॉलर से अधिक यानी 8600 करोड़ रुपये के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका मिलेगा। इन 12 में चार मेनबोर्ड के आईपीओ होंगे यानी कि इनके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। वहीं आठ आईपीओ स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (SMEs) के हैं। इसके अलावा कुछ और कंपनियों के भी आईपीओ आने हैं लेकिन वे कब खुलेंगे, इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है।

मेनबोर्ड आईपीओ में इनका रहेगा इंतजार

मेनबोर्ड आईपीओ की बात करें तो चार कंपनियों के आईपीओ की भिड़ंत होने वाली है। अगले हफ्ते बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) का 6560 करोड़ रुपये का, टोलिन्स टायर्स (Tolins Tyres) का 230 करोड़ रुपये का, क्रोस (Kross) का 500 करोड़ रुपये का और पीएन गाडगिल ज्वैलर्स (P N Gadgil Jewellers) का 1100 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलेगा। इसके अलावा वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया का भी आईपीओ आना है, लेकिन यह कब आएगा, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस, टोलिन्स टायर्स और क्रोस का आईपीओ 9 सितंबर को खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा। वहीं पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। अब ग्रे मार्केट में एक्टिविटी की बात करें तो इनके शेयरों की जीएमपी भी बढ़ रही है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 70 रुपये से 51 रुपये यानी 73 फीसदी की जीएमपी पर हैं जबकि टोलिन्स टायर्स 12 फीसदी और पीएन गाडगिल ज्वैलर्स 73 फीसदी की जीएमपी पर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें