IPO News: 9 सितंबर से शुरू हो रहे अगले कारोबारी हफ्ते आईपीओ मार्केट काफी गुलजार रहने वाला है। आईपीओ निवेशकों को 12 कंपनियों के 100 करोड़ डॉलर से अधिक यानी 8600 करोड़ रुपये के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका मिलेगा। इन 12 में चार मेनबोर्ड के आईपीओ होंगे यानी कि इनके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। वहीं आठ आईपीओ स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (SMEs) के हैं। इसके अलावा कुछ और कंपनियों के भी आईपीओ आने हैं लेकिन वे कब खुलेंगे, इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है।
