Get App

IPO This Week: प्राइमरी मार्केट में रहेगी जबरदस्त हलचल, 26 मई से शुरू सप्ताह में 9 नए इश्यू; 3 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: नए खुलने जा रहे पब्लिक इश्यूज में से 4- लीला होटल्स, एजिस वोपैक टर्मिनल्स, प्रोस्टार्म इनफो सिस्टम्स और स्कोडा ट्यूब्स मेनेबोर्ड सेगमेंट से हैं। श्लॉस बैंगलोर, लीला ब्रांड के तहत लग्जरी होटल और रिसॉर्ट चेन ऑपरेट करती है। लिस्ट होने वाली कंपनियों में से 2 मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 24, 2025 पर 4:33 PM
IPO This Week: प्राइमरी मार्केट में रहेगी जबरदस्त हलचल, 26 मई से शुरू सप्ताह में 9 नए इश्यू; 3 कंपनियां होंगी लिस्ट
27 मई को BSE, NSE पर Borana Weaves के शेयर लिस्ट होंगे।

26 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट काफी गुलजार रहने वाला है। इसकी वजह है कि 9 नए पब्लिक इश्यू खुलने वाले हैं। इनमें से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। इसके अलावा नए सप्ताह में पहले से ओपन एक IPO भी रहेगा, जो कि Unified Data-Tech का है। लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात करें तो नए हफ्ते में 3 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। इनमें से 2 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...

नए खुल रहे IPO

Aegis Vopack Terminals IPO: 2800 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 26 मई को खुलने वाला है। प्राइस बैंड 223-235 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 63 है। इश्यू की क्लोजिंग 28 मई को होगी। अलॉटमेंट 29 मई तक फाइनल किया जाएगा। इसके बाद कंपनी के शेयर 2 जून को BSE, NSE पर लिस्ट हो सकते हैं।

Leela Hotels IPO: लीला ब्रांड के तहत लग्जरी होटल और रिसॉर्ट चेन चलाने वाली श्लॉस बैंगलोर IPO से 3,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू 26 मई को खुलेगा और 28 मई तक 413-435 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर पैसे लगाए जा सकेंगे। लॉट साइज 34 शेयर है। अलॉटमेंट 29 मई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 2 जून को हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें