26 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट काफी गुलजार रहने वाला है। इसकी वजह है कि 9 नए पब्लिक इश्यू खुलने वाले हैं। इनमें से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। इसके अलावा नए सप्ताह में पहले से ओपन एक IPO भी रहेगा, जो कि Unified Data-Tech का है। लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात करें तो नए हफ्ते में 3 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। इनमें से 2 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...