Get App

IPOs This Week: 10 फरवरी से शुरू सप्ताह में IPO मार्केट गुलजार, खुलेंगे 9 नए इश्यू; 6 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर कार्लाइल ग्रुप के मालिकाना हक वाली हेक्सावेयर टेक्नोलोजिज का पब्लिक इश्यू 12 फरवरी को खुलने वाला है। कंपनी 5 साल बाद शेयर बाजार में वापसी कर रही है। नए सप्ताह में नई लिस्ट होने वाली कंपनियों में से सभी SME सेगमेंट की कंपनियां हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 08, 2025 पर 12:52 PM
IPOs This Week: 10 फरवरी से शुरू सप्ताह में IPO मार्केट गुलजार, खुलेंगे 9 नए इश्यू; 6 कंपनियां होंगी लिस्ट
Ajax Engineering का 1,269.35 करोड़ रुपये का IPO 10 फरवरी को खुलेगा।

IPOs This Week: 10 फरवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में 9 नए IPO में पैसा लगाने का मौका है। इनमें से 3 पब्लिक इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पिछले सप्ताह में खुले 3 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाए जा सकेंगे। ये तीनों SME सेगमेंट के हैं। नई लिस्टिंग्स की बात करें तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में 6 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। ये सभी SME कंपनियां हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

नए IPO

Chandan Healthcare IPO: 107.36 करोड़ रुपये का इश्यू 10 फरवरी को खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 151-159 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 800 शेयर है। कंपनी के शेयर NSE SME पर 17 फरवरी को लिस्ट होंगे।

Ajax Engineering IPO: पब्लिक इश्यू 10 फरवरी को खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा। कंपनी 1,269.35 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 599-629 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 23 शेयर है। शेयर बाजार में अजाक्स इंजीनियरिंग की लिस्टिंग 17 फरवरी को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें