Get App

IPOs This Week: 29 सितंबर से शुरू हफ्ते में खुलेंगे 20 नए पब्लिक इश्यू, 26 कंपनियां होंगी लिस्ट

IPOs This Week: पहले से खुले 14 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। अगले सप्ताह शेयर बाजार में 26 कंपनियों के शेयर लिस्ट होने वाले हैं।

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 5:08 PM
IPOs This Week: 29 सितंबर से शुरू हफ्ते में खुलेंगे 20 नए पब्लिक इश्यू, 26 कंपनियां होंगी लिस्ट
अकेले 30 सितंबर को 11 IPO ओपन होने वाले हैं।

29 सितंबर से शुरू होने जा रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल रहने वाली है। इसकी वजह है कि एक, दो नहीं बल्कि 20 नए पब्लिक इश्यू ओपन हो रहे हैं। इनमें से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से खुले 14 IPO में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। नई लिस्टिंग की बात करें तो अगले सप्ताह शेयर बाजार में 26 कंपनियों के शेयर लिस्ट होने वाले हैं। आइए जानते हैं नए IPO की डिटेल...

नए खुल रहे IPO

Glottis IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 307 करोड़ रुपये का इश्यू 29 सितंबर को खुल रहा है। यह 1 अक्टूबर को बंद होगा। प्राइस बैंड 120-129 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 114 शेयर है। Glottis के शेयर BSE, NSE पर 7 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

Om Freight Forwarders IPO: 122.31 करोड़ रुपये साइज वाला पब्लिक इश्यू 29 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा। शेयर BSE, NSE पर 8 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। बोली 128-135 रुपये प्रति शेयर के भाव और 111 शेयरों के लॉट में लगाई जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें