Get App

IPOs This Week: 9 दिसंबर से शुरू सप्ताह में Vishal Mega Mart और Mobikwik समेत 11 नए IPO, 3 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: मेनबोर्ड सेगमेंट में नए खुल रहे IPO में विशाल मेगा मार्ट, मोबिक्विक, इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) और साई लाइफ साइंसेज के IPO शामिल हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट की लिस्टिंग में 9 दिसंबर को प्रॉपर्टी शेयर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट की स्कीम्स की यूनिट्स BSE पर लिस्ट होंगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 08, 2024 पर 12:45 AM
IPOs This Week: 9 दिसंबर से शुरू सप्ताह में Vishal Mega Mart और Mobikwik समेत 11 नए IPO, 3 कंपनियां होंगी लिस्ट
Sai Life Sciences IPO भी मेनबोर्ड सेगमेंट का है, जिसका साइज 3,042.62 करोड़ रुपये है।

IPOs This Week: 9 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट काफी गुलजार रहेगा। इसकी वजह है कि 9 नए IPO खुलने जा रहे हैं और इनमें से 5 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से खुले 1 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। साथ ही नए शुरू हो रहे सप्ताह में 3 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली हैं, जिनमें से एक मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। ​आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

नए IPO

Dhanlaxmi Crop Science IPO: 23.80 करोड़ रुपये का यह इश्यू 9 दिसंबर को खुलेगा और 11 दिसंबर को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 16 दिसंबर को लिस्ट होंगे। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।

Toss The Coin IPO: यह इश्यू 10 दिसंबर को खुलकर 12 दिसंबर को बंद होगा। IPO का साइज 9.17 करोड़ रुपये है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 172-182 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 शेयर है। IPO की क्लोजिंग के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 17 दिसंबर को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें