Get App

2024 में भी गुलजार रहेगा IPO मार्केट, 60000 करोड़ के शेयरों की लिस्टिंग लाइन में

IPO Market: यह साल समाप्ति की ओर है और इस साल 2023 में मार्केट ने न सिर्फ रिकॉर्ड संख्या में खुदरा निवेशकों को अपनी तरफ आकर्षित किया बल्कि कई प्रमोटर्स भी अपनी कंपनियों को लिस्ट करने की होड़ में आ गए। लिस्टिंग का यह रुझान अभी थमने वाला नहीं है और नए साल 2024 में करीब 60000 करोड़ के आईपीओ लाइन में हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 22, 2023 पर 9:02 AM
2024 में भी गुलजार रहेगा IPO मार्केट, 60000 करोड़ के शेयरों की लिस्टिंग लाइन में

IPO Market: यह साल समाप्ति की ओर है और इस साल 2023 में मार्केट ने न सिर्फ रिकॉर्ड संख्या में खुदरा निवेशकों को अपनी तरफ आकर्षित किया बल्कि कई प्रमोटर्स भी अपनी कंपनियों को लिस्ट करने की होड़ में आ गए। इस साल मेनबोर्ड यानी BSE और NSE पर जितनी कंपनियों की लिस्टिंग हुई, संख्या के मामले में वह दस साल में दूसरे नंबर पर है। लिस्टिंग का यह रुझान अभी थमने वाला नहीं है और नए साल 2024 में करीब 60000 करोड़ के आईपीओ लाइन में हैं। एनालिस्ट्स का मानना ​​है कि मजबूत आर्थिक विकास, पर्याप्त लिक्विडिटी, वैश्विक केंद्रीय बैंकों की ओर से दर में कटौती के आसार और अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले मौजूदा सरकार के जारी रहने की उम्मीद के कारण यह उत्साह फिलहाल जारी रहने की संभावना है।

इस साल 57 कंपनियों ने IPO से जुटाए 49 हजार करोड़

प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक इस साल मेनबोर्ड आईपीओ के जरिए 57 कंपनियों ने करीब 57 हजार करोड़ रुपये जुटाए। इसके अलावा 27 कंपनियों को बाजार नियामक सेबी से 29 हजार करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल चुकी है। वहीं 29 और कंपनियां 34 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से मंजूरी का इंतजार कर रही है। हालांकि इस साल सेबी के पास करीब 80 कंपनियों ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था जो पिछले दो साल के मुकाबले कम ही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें