IPO Weekly Wrap : इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में केवल दो लिस्टिंग और SME स्पेस में एक इश्यू खुला है। प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के शेयरों में इश्यू प्राइस से 43 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं, ASK ऑटोमोटिव के शेयर 10 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं। इस बीच, SME स्पेस में एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग के आईपीओ को दूसरे दिन तक 31 गुना सब्सक्राइब किया गया है। वहीं, बाबा फूड प्रोसेसिंग स्टॉक के शेयरों की फ्लैट शुरुआत देखी गई। ROX Hi-Tech के शेयर 62.6 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं। वहीं, कल्याणी कास्ट टेक ने अपने निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिया है।
