Get App

IPO Weekly Wrap : Protean eGov, ASK Automotive के शेयरों में उछाल, इस हफ्ते का पूरा लेखा-जोखा

IPO Weekly Wrap : प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के शेयरों में इश्यू प्राइस से 43 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं, ASK ऑटोमोटिव के शेयर 10 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं। इस बीच, SME स्पेस में एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग के आईपीओ को दूसरे दिन तक 31 गुना सब्सक्राइब किया गया है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 18, 2023 पर 7:46 PM
IPO Weekly Wrap : Protean eGov, ASK Automotive के शेयरों में उछाल, इस हफ्ते का पूरा लेखा-जोखा
इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में केवल दो लिस्टिंग और SME स्पेस में एक इश्यू खुला है।

IPO Weekly Wrap : इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में केवल दो लिस्टिंग और SME स्पेस में एक इश्यू खुला है। प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के शेयरों में इश्यू प्राइस से 43 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं, ASK ऑटोमोटिव के शेयर 10 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं। इस बीच, SME स्पेस में एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग के आईपीओ को दूसरे दिन तक 31 गुना सब्सक्राइब किया गया है। वहीं, बाबा फूड प्रोसेसिंग स्टॉक के शेयरों की फ्लैट शुरुआत देखी गई। ROX Hi-Tech के शेयर 62.6 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं। वहीं, कल्याणी कास्ट टेक ने अपने निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिया है।

मेनबोर्ड आईपीओ

Protean eGov Technologies

प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज ने 13 नवंबर को BSE पर 792 रुपये के इश्यू प्राइस पर लिस्टिंग के साथ बाजार में धीमी शुरुआत की। हालांकि, 17 नवंबर को स्टॉक आईपीओ मूल्य से 43 फीसदी बढ़कर 1,132.1 रुपये पर बंद हुआ है। 6-8 नवंबर के दौरान 490 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू को 23.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 752-792 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें