Get App

ixigo IPO: तीन दिन में 98 गुना सब्सक्राइब, खुदरा निवेशकों ने ताबड़तोड़ लगाई बोली

ixigo IPO: ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो की पैरेंट कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Le Travenues Technology) के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। आज इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन था। तीन दिनों में यह 98 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से इसने 333 करोड़ रुपये जुटाए थे। 10 जून को जब आईपीओ खुला था तो खुलने के कुछ ही देर में यह इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 12, 2024 पर 9:54 PM
ixigo IPO: तीन दिन में 98 गुना सब्सक्राइब, खुदरा निवेशकों ने ताबड़तोड़ लगाई बोली
ixigo IPO: आईक्सिगो के ₹740.10 करोड़ के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 88-93 रुपये और लॉट साइज 161 शेयरों का था।

ixigo IPO: ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो की पैरेंट कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Le Travenues Technology) के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। आज इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन था। तीन दिनों में यह 98 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से इसने 333 करोड़ रुपये जुटाए थे। 10 जून को जब आईपीओ खुला था तो खुलने के कुछ ही देर में यह इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 36 रुपये यानी 38.71 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर पैसे लगाने चाहिए।

कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन की स्थिति

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 106.73 गुना

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)- 110.53 गुना

खुदरा निवेशक- 54.85 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें