Get App

JSW Infra IPO के जरिए नए शेयर होंगे जारी, जुटाए गए पैसे ऐसे होंगे खर्च

JSW Infra IPO: जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की पोर्ट कंपनी जेएसडब्ल्यू इंफ्रा (JSW Infra) आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैसे करने की योजना है, इसे लेकर जानकारी मिली है। इसका आईपीओ इस महीने के आखिरी तक आ सकता है और इसके तहत नए शेयर जारी करने की योजना है। जानिए इसके पैसों को कंपनी कैसे खर्च कर सकती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 14, 2023 पर 12:56 PM
JSW Infra IPO के जरिए नए शेयर होंगे जारी, जुटाए गए पैसे ऐसे होंगे खर्च
वित्त वर्ष 2022 में कार्गो हैंडलिंग कैपेसिटी के हिसाब से JSW Infra देश की दूसरी सबसे बड़ी कॉमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है।

JSW Infra IPO: जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की पोर्ट कंपनी जेएसडब्ल्यू इंफ्रा (JSW Infra) आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैसे करने की योजना है, इसे लेकर सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है। सीएनबीसी-टीवी18 को 13 सितंबर को जो जानकारी मिली, उसके मुताबिक इन पैसों से यह कर्ज चुकाएगी, जयगढ़ पोर्ट पर एक LPG टर्मिनल बनाएगी औरर न्यू मंगलौर पोर्ट ट्रस्ट पर कंटेनर टर्मिनल का विस्तार करेगी। इससे पहले 11 सितंबर को मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया था कि कंपनी 2800-2850 करोड़ रुपये का आईपीओ ला सकती है और यह इस महीने के आखिरी तक आ सकता है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के आईपीओ के तहत नए इक्विटी शेयर जारी करने की योजना है।

JSW Infra IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीओ के जरिए जुटाए गए 900 करोड़ रुपये से कंपनी कर्ज चुकाएगी। इसके अलावा करीब 900 करोड़ रुपये का इस्तेमाल जयगढ़ पोर्ट पर LPG टर्मिनल बनाने में होगा। न्यू मंगलौर पोर्ट ट्रस्ट (NMPT) पर कंटेनर टर्मिनल के विस्तार के लिए 250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 750 करोड़ रुपये का इस्तेमाल विस्तार से जुड़े बाकी प्रोजेक्ट्स में होगा। इस मामले में जब जेएसडब्ल्यू इंफ्रा से सीएनबीसी-टीवी18 ने संपर्क किया तो उसने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें