Kalyani Cast Tech IPO: कास्टिंग बिजनेस में शामिल कल्याणी कास्ट टेक (Kalyani Cast Tech) का आईपीओ आखिरी दिन यानी 10 नवंबर को 157.97 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके 16.26 लाख शेयरों के लिए 25.68 करोड़ बोलियां हासिल हुईं। 30.11 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 179.94 गुना सब्सक्राइब हुआ जबकि क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 66.35 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 188.28 गुना भरा था। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर 85 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं यानी कि आईपीओ निवेशकों को 61 फीसदी से अधिक लिस्टिंग मुनाफा मिल सकता है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट की बजाय लिस्टिंग के दिन परफॉर्मेंस मार्केट सेंटिमेंट और कंपनी की कारोबारी सेहत पर निर्भर करती है।