KFin Tech IPO: देश की सबसे बड़ी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी (RTA) केफिन टेक (KFin Tech) का आईपीओ पहले दिन 55 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। शुरुआती सुस्ती के बाद क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIB) ने बोली लगानी शुरू की और आज सबसे अधिक उनके लिए आरक्षित हिस्सा ही सब्सक्राइब हुआ है। 1500 करोड़ रुपये का यह इश्यू 21 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत 2.38 करोड़ इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी। इश्यू के जरिए प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर (General Atlantic Singapore) अपनी हिस्सेदारी कम करेगी। नीचे कैटेगरीवाइज सभी श्रेणी के निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से की सब्सक्रिप्शन डिटेल्स दी जा रही है-
