C2C Advanced Systems IPO: डिफेंस प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री को सर्विसेज देने वाली सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयरों की अगले हफ्ते NSE SME पर लिस्टिंग है। हालांकि अब इसे लेकर अनिश्चितता बन गई है क्योंकि बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने कंपनी को स्वतंत्र ऑडिटर्स की नियुक्ति करने और स्वतंत्र फाइनेंशियल अकाउंट्स रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। इसका असर ग्रे मार्केट में इसकी सेहत पर दिख रहा है और GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) धड़ाम से गिर गया है। एप्लीकेशन वापस लेने का विंडो 28 नवंबर यानी गुरुवार को 3 बजे तक खुला रहेगा।