Dunzo IPO: ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाली दिग्गज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डुंजो (Dunzo) ने आईपीओ लाने से पहले अपनी बिजनेस स्ट्रैटजी में बड़ा फेरबदल किया है। कंपनी ने अपने 30 फीसदी एंप्लॉयीज को कंपनी से बाहर निकाल दिया है। इसका मतलब हुआ कि इसने 300 एंप्लॉयीज की छंटनी की है। इसके अलावा कंपनी ने 7.5 करोड़ डॉलर का फंड भी जुटा लिया है। सीएनबीसी टीवी-18 को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। छंटनी और फंड जुटाने से डुंजो को आईपीओ से पहले मुनाफे में आने में मदद मिलेगी। इसका आईपोओ वर्ष 2025 में लाने की योजना है।