Get App

Leela Palaces लाएगी ₹5000 करोड़ का IPO, होटल सेक्टर में अब तक के सबसे बड़े इश्यू ​के लिए जल्द जमा होगा ड्राफ्ट

Leela Palaces Hotels & Resorts IPO में लीला मुंबई शामिल नहीं होगी। यह पहले से ही होटल लीलावेंचर लिमिटेड के रूप में शेयर बाजार में लिस्टेड है। कंपनी के इस साल मई तक देश में 15 होटल थे। IPO में 2,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल भी होगा। 3,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 20, 2024 पर 8:09 PM
Leela Palaces लाएगी ₹5000 करोड़ का IPO, होटल सेक्टर में अब तक के सबसे बड़े इश्यू ​के लिए जल्द जमा होगा ड्राफ्ट
लीला पैलेसेज को साल 1986 में सीपी कृष्णन नायर ने शुरू किया था।

Leela Palaces Hotels & Resorts IPO: लग्जरी होटल चेन लीला पैलेसेज, होटल्स एंड रिसॉर्ट्स IPO लेकर आ रही है। इसके लिए ड्राफ्ट पेपर जल्द ही फाइल किए जा सकते हैं। सोर्सेज से पता चला है कि कंपनी पब्लिक इश्यू से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इस साइज के साथ यह देश के होटल सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। लीला पैलेसेज को साल 1986 में सीपी कृष्णन नायर ने शुरू किया था। वर्तमान में इसका मालिकाना हक ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के पास है।

एक सोर्स ने कहा, "हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए यह एक मेगा इश्यू है और सेबी के पास जल्द ही ड्राफ्ट पेपर्स की फाइलिंग हो सकती है। IPO में 3,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इस पैसे का इस्तेमाल ग्रोथ कैपिटल के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही 2,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा। इसके तहत प्रमोटर ब्रुकफील्ड हिस्सेदारी कम करना चाहती है।"

11 इनवेस्टमेंट बैंक मैनेज करेंगे शेयर सेल

कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, बोफा सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, सिटी, ICICI सिक्योरिटीज, IIFL कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल और SBI कैप्स सहित 11 इनवेस्टमेंट बैंक, शेयर बिक्री को मैनेज करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें