Leela Palaces Hotels & Resorts IPO: लग्जरी होटल चेन लीला पैलेसेज, होटल्स एंड रिसॉर्ट्स IPO लेकर आ रही है। इसके लिए ड्राफ्ट पेपर जल्द ही फाइल किए जा सकते हैं। सोर्सेज से पता चला है कि कंपनी पब्लिक इश्यू से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इस साइज के साथ यह देश के होटल सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। लीला पैलेसेज को साल 1986 में सीपी कृष्णन नायर ने शुरू किया था। वर्तमान में इसका मालिकाना हक ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के पास है।