Get App

LG इलेक्ट्रॉनिक्स को IPO के लिए सेबी से मिली मंजूरी, 10.18 करोड़ शेयर बेचने का प्लान, जानें डिटेल्स

LG Electronics IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भी अब जल्द ही शेयर बाजार में आने जा रही है। होम अप्लायंसेज बनाने वाली दिग्गज कंपनी को शेयर मार्केट की रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मंजूरी मिल दे दी है। कंपनी ने 6 दिसंबर 2024 को सेबी के पास अपना आवेदन जमा कराया था। यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 5:43 PM
LG इलेक्ट्रॉनिक्स को IPO के लिए सेबी से मिली मंजूरी, 10.18 करोड़ शेयर बेचने का प्लान, जानें डिटेल्स
LG Electronics IPO: वित्त वर्ष 2024 में LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का कुल रेवेन्यू 21,352 करोड़ रुपये रहा

LG Electronics IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भी अब जल्द ही शेयर बाजार में आने जा रही है। होम अप्लायंसेज बनाने वाली दिग्गज कंपनी को शेयर मार्केट की रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मंजूरी मिल दे दी है। कंपनी ने 6 दिसंबर 2024 को सेबी के पास अपना आवेदन जमा कराया था। यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें इसकी कोरियाई पैरेंट कंपनी LG Electronics Inc अपनी 10.18 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी।

LG इलेक्ट्रॉनिक्स IPO: तारीख और प्राइस बैंड

फिलहाल, IPO खुलने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। साथ ही, इसके प्राइस बैंड की जानकारी भी आईपीओ के लॉन्च होने की तारीख के करीब आने पर ही की जाएगी। माना जा रहा है कि आईपीओ का साइज करीब 15,000 करोड़ रुपये का हो सकता है।

IPO में कौन-कौन होंगे लीड मैनेजर्स?

इस इश्यू के लिए मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया को लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को IPO का रजिस्ट्रार बनाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें